बिलासपुर|
सदर विधायक बिलासपुर त्रिलोक जमवाल ने हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर तीखा हमला किया है। जमवाल ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज बिलासपुर दौरे के दौरान प्रोटोकॉल की धज्जिया उड़ाई। मंत्री ने स्थानीय विधायक को बैठक में न बुलाकर अपने कुछ चेहते ठेकेदारो को बुलाया और बरसात मे हुए नुक्सान की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक चर्चा के लिए स्थानीय विधायक होने के नाते उन्हें भी बुलाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस से पहले भी प्रदेश सरकार के मंत्री जगत सिंह, रघुवीर सिंह बाली, ने भी बिलासपुर दौरे के दौरान स्थानीय विधायक होने के नाते बकायदा उन्हें बुलाया था।
लेकिन ऐसे क्या क्या कारण रहे की लोक निर्माण मंत्री ने उन्हें न बुलाकर केवल चेहते ठेकेदारो को ही बुलाना उचित समझा जबकि उनके विधानसभा क्षेत्र मे हुए नुक्सान की जानकारी ठेकेदारो से बेहतर वे मंत्री को बता सकते थे, लेकिन ऐसा हो नही हुआ।