Document

विधायक राजेश धर्माणी के प्रयासों से घुमारवीं अस्पताल में स्थापित हुई पोर्टेबल एक्स-रे मशीन

विधायक राजेश धर्माणी के प्रयासों से घुमारवीं अस्पताल में स्थापित हुई पोर्टेबल एक्स-रे मशीन

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
-मरीजों को मिलेगा लाभ जनता को मिलेगा लाभ
घुमारवीं अस्पताल में पोर्टेबल एक्सरे मशीन विधायक राजेश धर्माणी के प्रयासों से स्थापित कर दी गई है जिससे अब मरीजों को यह सुविधा मिलना उपलब्ध हो जाएगी।सिविल अस्पताल घुमारवीं को यह पोर्टेबल मशीन पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है जिसकी कीमत 3लाख 80हजार के लगभग है।

kips1025

इस मशीन से स्थापित हो जाने से गंभीर बीमारी से पीड़ित एवं दुर्घटना में घायल ऐसे मरीज जो अस्पताल के एक्स-रे कक्ष तक नहीं पहुंच सकते उनका एक्स-रे बिस्तर पर ही किया जा सकेगा। यह मशीन एक्स-रे करने के लिए गंभीर मरीजों के पास ले जाई जा सकेगी। इससे यह फायदा होगा कि मौकेे पर ही मरीज का एक्सरे होते ही चिकित्सक तत्काल इलाज शुरू कर देंगे और रोगी की जान बच सकेगी जिससे अस्पतालों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है ।

इस मशीन से दुर्घटना व अन्य के मरीजों के अलावा फेफड़ों के संक्रमण सहित अन्य बीमारियों की जांच भी हो सकेगी । मशीन की खास बात यह है कि जांच के लिए मरीजों को अपने बिस्तर से किसी दूसरे कक्ष में नहीं जाना होगा बल्कि इस मशीन को वही ले जाकर मरीज के बिस्तर पर ही एक्स-रे किया जाएगा।

मरीजों को लाभ मिलने के साथ ही चिकित्सकों को भी जल्द उपचार करने में सहायता मिलेगी
घुमारवीं अस्पताल में इस पोर्टेबल एक्सरे मशीन को स्थापित हो जाने से घुमारवीं सदर और झंडूता विधानसभाओं क्षेत्र के लगभग एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर घुमारवीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी ने घुमारवीं सिविल अस्पताल का दौरा किया और वहां की व्यवस्था को जांचा था उस समय यहां पर मौजूद चिकित्सकों ने मांग रखी थी कि यहां पर एक पोर्टेबल एक्स रे मशीन उपलब्ध करवाई जाए ताकि लोगों को बेहतरीन सुविधा मिल सके ।इसे ध्यान में रखते हुए धर्माणी ने पावर ग्रिड के अधिकारियों से एक्स रे मशीन व अन्य उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया था तथा यह मशीन घुमारवीं अस्पताल में पहुँच गई है और जल्दी ही इसकी सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए अस्पताल प्रसाशन ने राजेश धर्माणी का हार्दिक धन्यवाद किया।

बी एम ओ पुष्पेन्द्र राणा ने बताया कि स्थानीय विधायक के पास पोर्टेबल एक्सरे मशीन लगाने के लिए आग्रह किया था ,जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मशीन अस्पताल में पहुंच चुकी है और शीघ्र ही मरीजों को यह सुविधा मिलना शुरू कर दी जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube