Document

शाहतलाई: सडक के किनारे खडी कार में मिला युवक का शव

जाँच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
बिलासपुर जिला के शाहतलाई की ग्राम पंचायत मलांगण के छयातर नामक स्थान पर सडक के किनारे खडी एक कार में युवक का शव मिला है। मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

kips1025

पुलिस थाना प्रभारी कर्म सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि मलांगण पंचायत में सडक के किनारे सुनसान जंगल मे खडी कार मे एक युवक का शव मिला है जिसकी पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेम सिंह गांव तांबडी ,तहसील झंडूता ,जिला बिलासपुर के रुप मे हुई है । उन्होंने बताया कि मृतक गत 26 तारीक से लापता था जिसकी शिकायत मृतक की पत्नी ने मंगलवार को पुलिस थाना तलाई मे दी थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।सितंबर शाम को किसी अज्ञात का फोन आने के बाद गाडी लेकर घर से निकला था। इसके बाद 27 तारीख को उसकी गाड़ी को दसलेहडा मे भी देखा गया था। जिसके बाद उसकी पत्नी को किसी ने फोन कर सूचना दी थी। जब सरिता देवी वंहा पहुंची तो वह वहां नहीं था।  बता दें, कि मृतक दुकान करता था। 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories