Document

सरकार की लापरवाही से बेघर हुए तीन गरीब किसान परिवार :- आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी

सरकार की लापरवाही से बेघर हुए तीन गरीब किसान परिवार :- आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी

बिलासपुर ।
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक एंव राष्टीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने प्रैस को जारी व्यान में वर्तमान भा ज पा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सही भूमी कानून व्यवस्था न होने की बजह से गाँव कोटलु ब्रह्मणा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के बंशीराम, लेखराम व जगरनाथ पुत्र स्व.शिव राम के घरोंं पर चला सरकारी बलड़ोजर आैर तीनों किसान गरीब परिवार बेघर हो गए तीनों परिवारों के सदस्य महनत मजदूरी करके अपने सपनों के घरों को संजोया था जबकि भा ज पा सरकार ने भारतीय उधयोगपतियों का 11 लाख हजार करोड़ रूपये कर्ज माफ किया आैर 2.5 लाख हजार करोड़ रूपये कर्ज दिया तो किसान प्रधान देश में किसानों के साथ अन्याय क्यों हो रहा है ।

kips1025

शर्मा ने बताया कि दो परिवारों की अापसी रंजीस की बजह से न्यायपालिका में पहुंचे आैर शिव राम के पुत्रों के मकान सरकारी भूमी में पाए गए आैर हाई कोर्ट के फैसले के बाद तीनों परिवारों के मकानों को गिराने के आदेश हुए परंतु प्रदेश में आजतक सही भूमी विवादों को निपटाने के लिए सही कानून व्यवस्था नहीं बनाई गई जिसकी बजह से लगातार प्रदेश में भूमी विवादों को बढ़ावा मिला है दुख की बात तो यह है कि पटवारी कानूनगो को सही नक्से का ज्ञान न होने की बजह से कभी निशानदेही 20 फीट आगे तो कभी पीछे होती है ।

सत्ता में रही सरकारों ने भूमी विवादों को निपटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए और ना ही कोई सही कानून व्यवस्था बनाई गई मनोहर शर्मा ने बताया कि अब तीनों गरीब किसान परिवारों को रहने व खाने के लाले पड़ गए हैं वहीं तीनों परिवारों के पास कुल 6 बिघा जमीन है । आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक मनोहर शर्मा ने कहा कि पार्टी को जनसमर्थन मिलेते ही एक वर्ष के भीतर हिमाचल प्रदेश में जमीनी विवादों को निपटाने के लिए सही कानून व्यवस्था बनाकर जमीन विवादों को समाप्त करेगी आैर इन सब बातों के लिए पार्टी निष्ठावान भाव से अपने चुनावी घोषणापत्र को ऐफेडैफ्ट पर घोषित करेगी ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे । मनोहर शर्मा ने मिडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि उक्त गरीब किसान परिवारों की मिलकर सहायता करें ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube