Document

सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर ने मौके पर चपाती बनवा कर पकड़ी चोरी

बिलासपुर की एक फ्लोर मील कर रही थी मिलावटी आटा सप्लाई पैसा कमाने के लिए मिल मालिक कर रहा था रेत मिक्स आटे की सप्लाई मामला मामला हिमाचल प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग के विधान सभा क्षेत्र घुमारवीं का है आखिर लोगों की सेहत से खिलवाड़ क्यों

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के फ़ूड सिविल सप्लाई विभाग घुमारवीं में बतौर इंस्पेक्टर विनोद कपिल ने विभाग की आँखों में धूल झोंक कर मिलावटी आटा सप्लाई कर रही बिलासपुर की एक फ्लोर मील की चोरी पकड़ी है|

kips1025

बिलासपुर से फ्लोर मील 90 क्विंटल आटे की सरकारी सप्लाई लेकर सिविल सप्लाई के घुमारवीं स्थित गोदाम में पहुंची ,जैसे ही गाड़ी गोदाम में पहुंची फ़ूड सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कपिल मौके पर पहुँच गए और आटे की चपाती बनवा कर चेक की तो उसमें रेत की मिलावट पाई गई| यह खबर जब फ्लोर मील मालिक को पता चली तो वह भी बिलासपुर से घुमारवीं पहुँच गया और मिलावट की बात से मना करने लगा परन्तु जब इंस्पेक्टर विनोद कपिल ने उनको चपाती खाने को कहा तो उनको अपनी गलती का एहसास हुआ|

फ़ूड सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कपिल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि काफी दिनों से मिलावट की शिकायत आ रही थी इसलिए आज मौके पर पहुँच कर चपाती बनवा कर टैस्ट किया तो इसमें रेत की मिलावट पाई गई| गाडी 90 क्विंटल आटे की सप्लाई लेकर आई थी गाडी को वापिस भेज दिया है और फ्लोर मील मालिक को आदेश दी हैं कि जब तक सप्लाई में मिलावट रहेगी तब तक सप्लाई बंद रहेगी|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube