बिलासपुर|
हिमाचल के एंट्री प्वाइंट गरामौडा में बुधवार देर रात सीमेंट से लदा ट्रक सडक से 150 फीट नीचे गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद घायलों को नालागढ़ के अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
हादसे का कारण ट्रक की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा। जिस वजह से चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बेकाबू होकर ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है कि सीमेंट लेकर ट्रक बिलासपुर सेकीरतपुर की
तरफ जा रहा था।