सुभाष कुमार गौतम|बिलासपुर
बिलासपुर के स्वारघाट में निहग ने दो लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया| मिली जानकारी मुताबिक हमले में एक घायल दूसरे की चार उंगलियां कटी है| बताया जा रहा है कि श्री नयना देवी जी के मंडयाली गांव के पास निहंग पैदल जा रहा था| वहीं उसने स्कूटी पर जा रहे युवक से लिफ्ट मांगी| उनके लिफ्ट न देने पर उसने उन पर हमला कर दिया| हमला करने के बाद यह निहंग जंगल में भाग गया|जिसको पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा|
स्वारघाट में निहंग ने दो युवकों पर किया हमला, अंगुलियां कटी, आरोपी गिरफ्तार
