Document

स्वारघाट में पुलिस ने पकड़ी चिट्टे की बड़ी खेप, 33.08 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

arest, Mandi News

बिलासपुर |
बिलासपुर जिला की स्वारघाट पुलिस ने चिट्टे की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। एसएचओ बलबीर सिंह की अगुवाई में नेशनल हाईवे-205 चंडीगढ़-मनाली पर आरटीओ बैरियर स्वारघाट के समीप लगाए नाके के दौरान भुंतर के दो युवकों से 33.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपी युवकों की पहचान राजेश कुमार उर्फ राजू, पुत्र पूर्ण चंद (29) गांव रेरी और रामलाल उर्फ मिंटू (44) पुत्र परसराम, गांव मसगाह, तहसील व थाना भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

kips1025

जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम पुलिस थाना स्वारघाट के एसएचओ बलबीर सिंह व उनकी टीम ने स्वारघाट के आरटीओ बैरियर के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान दिल्ली से कुल्लू की तरफ जा रही एक टैक्सी (एचपी01के-5193) को जब चैकिंग के लिए रोका गया तो कार चालक की सीट के निचे से प्लास्टिक बैग में हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ, जो वजन करने पर 33.08 ग्राम निकला। मामले की पुष्टि एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube