सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
बेटी है अनमोल नेहा मानव सोसायटी द्वारा दिए जाने वाले समाज रत्न सम्मान से सम्मानित होंगी हिमाचल प्रदेश की बेटी आरज़ू साईं हिमाचल की बेटी आरज़ू साईं पर सभी को गर्व है।
NDTV की प्रसिद्ध एंकर आरज़ू साईं हिमाचल की बेटी है व नेहा मानव सेवा सोसाइटी की ब्रांड एम्बेसडर है। बहुत ही होनहार है व अपनी मेहनत व लग्न से इस मुकाम तक पहुंची है।
मानवता की सेवा को समर्पित आरज़ू साईं जिला बिलासपुर की घुमारवीं तहसील के निहारी गाँव से है। इनके पिता श्री हंस राज जी HRTC में चालक हैं। साधारण परिवार में जन्मी इस बेटी ने NDTV जैसे प्रतिष्ठान में एंकर बन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
नेहा मानव सेवा सोसाइटी ने इस बेटी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। सोसाइटी अपने वार्षिक सम्मेलन में आरज़ू साईं को “समाज रत्न-2023” पुरुस्कार के लिए चयनित किया है।