Document

मिसाल! आदर्श शर्मा ने पास की तीन सरकारी नौकरियों की परीक्षा

मिसाल! आदर्श शर्मा ने पास की तीन सरकारी नौकरियों की परीक्षा

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
Success of Adarsh ​​Sharma: बिलासपुर जिले के पंजगाई निवासी आदर्श शर्मा ने तीन साल में सरकारी नौकरी की तीन परीक्षाएं पास कर एक मिसाल कायम की है। विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद आदर्श ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया है। आदर्श ने स्कूल लेक्चरर भौतिक विज्ञान की परीक्षा में प्रदेशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

kips

आदर्श शर्मा वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग में सांख्यिकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं, जहां उन्होंने वर्ष 2022 की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया था। इससे पूर्व, वह विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद शिमला में वरिष्ठ विज्ञानी सहायक के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने वर्ष 2021 की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अतिरिक्त, आदर्श ने एचपी सेट, एचपी टेट, आईआईटी-जैम, आईआईटी-मंडी की पीएचडी लिखित परीक्षा, एचपीयू एमएससी प्रवेश परीक्षा आदि भी उत्तीर्ण की हैं।

आदर्श शर्मा का परिवार

आदर्श शर्मा की माता गृहिणी हैं और उनके पिता बरमाणा में टीवी व रेडियो मरम्मत का काम करते थे। 2017 में पिता के देहांत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी। इसके बावजूद, आदर्श ने जीवन में कठिन परिश्रम कर इस लक्ष्य को प्राप्त किया और एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और बहन अनुपमा को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका समर्थन किया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube