Bilaspur News: बिलासपुर शहर में स्थित पूर्णम मॉल के शौचालय में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान बिनीत कुमार गांव बदसौर बिलासपुर निवासी के रूप में हुई है जो कि आईटीआई बिलासपुर का छात्र था। मृतक युवक बिनीत कुमार अपने दोस्त अजय के साथ पेंट का काम करने के बाद पूर्णम मॉल आया था।
