मैहला टनल हादसे के बाद मजदूरों का प्रदर्शन, मृतक और घायल के लिए मांगा मुआवजा और खुद के लिए सुरक्षा का भरोसा

Photo of author

Tek Raj


Bilaspur News

बिलासपुर | 26 सितम्बर
कीरतपुर-मनाली फोरलेन की टनल नंबर 1 के समानांतर बनाई जा रही कैंचीमोड़ मैहला टनल में सोमवार को हुए हादसे में एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को अन्य मजदूरों ने टनल के बाहर प्रदर्शन किया और मृतक मजदूर के परिवार को मुआवजा राशि देने और निर्माणकर्ता कंपनी से घायल मजदूर के इलाज का खर्च वहन करने की मांग की।

kips

टनल का काम बंद होने और मजदूरों के प्रदर्शन की सूचना पर टनल निर्माण कर रही भारत कंस्ट्रक्शन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप मुखर्जी साइट पर पहुंचे और मजदूरों से बात की। इस दौरान मजदूरों ने मांग रखी कि निर्माण कार्य के दौरान उन्हें पहले की तुलना में और अधिक सेफ्टी उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं।

Bilaspur News: बिलासपुर कलूर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में लगभग 7 करोड़ की लागत से बनेगा एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान – अनुराग ठाकुर

भारत कंस्ट्रक्शन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप मुखर्जी ने मजदूरों को आश्वासन देते हुए कहा कि कम्पनी की संवेदनाएं मृतक मजदूर परिवार के साथ हैं तथा मृतक के परिवार को उचित सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

बता दें कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मैहला टनल में काम करते समय एक मजदूर की मलबे और भारी भरकम पत्थर के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसे में एक अन्य मजदूर गंभीर घायल हुआ है। एम्स बिलासपुर में नेपाली मूल के मजदूर अर्जुन की मौत हो गई, जबकि गणेश को उपचार के लिए पंजाब राज्य के श्रीआनंदपुर साहिब में ले जाया गया है।

बद्दी में होटल मालिक से फिरौती-फायरिंग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example