Document

Bilaspur News: घुमारवीं स्थित मिनर्वा संस्थान के चार छात्रों ने उत्तीर्ण की NDA की लिखित परीक्षा

Bilaspur News: घुमारवीं स्थित मिनर्वा संस्थान के चार छात्रों ने उत्तीर्ण की NDA की लिखित परीक्षा
>

सुभाष कुमार गौतम | घुमारवीं
Bilaspur News: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी की लिखित परीक्षा (NDA Written Exam) में मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आर्यन, तन्मय, हर्षित और नमन नामक चार होनहार छात्रों ने इस कठिन परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

kips

इन सभी छात्रों ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मिनर्वा संस्थान के शिक्षकों और कर्मचारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि बिना इनके मार्गदर्शन और समर्थन के यह उपलब्धि संभव नहीं थी।

मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने इस अवसर पर कहा, “हमें अपने छात्रों पर गर्व है। उनकी यह सफलता हमारे संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है। मिनर्वा अध्ययन केंद्र के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने बताया, हमारा लक्ष्य हर विद्यार्थी का भविष्य उज्जवल बनाना है। इसके लिए हमारी पूरी टीम दिन-रात मेहनत करती है।

संस्थान के प्रबंध निदेशक स्वदेश चंदेल ने सफल छात्रों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा, “ये छात्र हमारे देश का गौरव बढ़ाएंगे। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। यह सफलता स्थानीय शैक्षणिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलने की उम्मीद है। मिनर्वा संस्थान ने इस सफलता को अपने शैक्षणिक दृष्टिकोण की पुष्टि के रूप में देखा है और भविष्य में और अधिक छात्रों को इसी तरह की सफलता प्राप्त करने में मदद करने का संकल्प लिया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube