Document

Bilaspur News: एम्स में MBBS के छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

Chamba News, dead body, Una News, Bilaspur News Shimla News, Kullu News, Solan News, Mandi News

बिलासपुर |
Bilaspur News: एम्स बिलासपुर में एमबीबीएस का एक छात्र हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूद गया। छात्र को गंभीर अवस्था में इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

kips

घटना रविवार सुबह हुई। छात्र की पहचान परीक्षित (20) पुत्र एके लेखी निवासी ई-5, जलविहार कालोनी, यशवंत साउथ टोकोगंज, इंदौर, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। माता-पिता को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। परीक्षित यूजी हॉस्टल के कमरा नंबर 413 में रहता था और तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में परीक्षित के रूममेट ने बताया कि रविवार को वह दोनों कमरे में थे। सुबह करीब 11:20 बजे परीक्षित ने उससे कहा कि वह वॉशरूम जा रहा है। इसके 5 मिनट बाद उसे शोर सुनाई दिया। जब बालकनी से देखा तो परीक्षित नीचे गिरा था। परीक्षित को एम्स की इमरजेंसी में पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान की अगुवाई में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। शव कब्जे में लेकर छात्र के रूममेट और मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। कारण क्या रहे, इसकी जांच की जा रही है।

Government Jobs in HP: आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी और अन्य पदों के लिए आवेदन करें!

Kamdhenu Gold Cement फैक्ट्री के उद्धघाटन पर पहुंचे राजीव राणा

Farmers Protest : किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के 7 जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, पंचकूला में धारा 144

Bilaspur News: अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी तेज रफ़्तार कार, हादसे में चालक घायल

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube