सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
Bilaspur News: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, मरीजों को दी जा रही सेवाओं और आवश्यक संसाधनों का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री धर्मानी ने हाल ही में कार्यभार संभालने वाले डॉ. पंकज से भेंट की, जिन्होंने अस्पताल की मौजूदा स्थिति और आवश्यक संसाधनों के बारे में जानकारी दी। इस पर मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की सूची तैयार की जाए और ईसीजी मशीन तुरंत उपलब्ध कराई जाए, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इस दौरान अस्पताल में कार्यरत दंत चिकित्सक ने भी मंत्री धर्मानी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें संसाधनों की कमी और प्रशासनिक दिक्कतें शामिल थीं। मंत्री जी ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर मंत्री धर्मानी ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक संसाधनों से लैस करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि लोगों को घर के निकट ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पतालों में जरूरी संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
मंत्री धर्मानी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हों और मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी सुविधाएं उपलब्ध रहें। इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सीएसई भराड़ी रोगी कल्याण समिति के सदस्य विजय चौधरी, स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- HP Revenue Department: हिमाचल में राजस्व विभाग के कर्मचारी राज्य कैडर में शामिल.., अधिसूचना जारी .!
- Himachal: एचआरटीसी के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 700 नई बसें, 600 करोड़ रुपये की लागत से होगी खरीद.!
- Tattoo Removal Tips: स्किन एक्सपर्ट से जानिए, कैसे पा सकते है टैटू से छुटकारा?
Bilaspur News: सड़क हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझा, NIT हमीरपुर के छात्र आशीष की मौत
Bilaspur: घुमारवीं बस अड्डे पर प्रेमी जोड़े और बस परिचालक के बीच विवाद, मारपीट की घटना सामने आई..!