Bilaspur News: बिलासपुर जिला के उपमंडल झंडूता की नगर पंचायत तलाई के वार्ड नंबर-7 (सेऊ)में जमीनी विवाद के चलते हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक भतीजे ने जमीन के टुकड़े के पीछे अपनी में अपनी चाची की हत्या कर दी।

सिर पर रोड लगने से उसकी सास वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। वह तीनों को घायल अवस्था में डालकर इलाज के लिए अस्पताल बरठीं लेकर गया, जहां चिकित्सक ने सास रोशनी देवी को मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने की है उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Sirmour News: गिरिपार के रेतुआ गाँव में बादल फटने से व्यक्ति की मौत
- Mandi News: कार सवार बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात, छात्रा से छीना झपटी, महिला और गृहरक्षक को कुचलने का प्रयास
- Shrikhand Yatra 2024: श्रीखंड यात्रा में लंगर सेवा के लिए जा रहे सेवादार की मौत..!
- Una News: चार माह के बच्चे को उठा ले गया बंदर, कुछ दूरी पर जाकर पटका
Bilaspur News: बिलासपुर जिला में FDR तकनीक से बनेगी पहली सड़क :- राजेश धर्माणी