Bilaspur News: बिलासपुर जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुलिस जवान को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बागी बिनौला में ट्रक HP24C-4303 से 6.64 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। इस मामले में पुलिस जवान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
घटना वीरवार देर रात करीब 12:30 बजे की है, जब सदर थाने के आईओ संदीप कुमार अपनी टीम के साथ गश्त व नाकाबंदी कर रहे थे। पुलिस टीम के आईओ संदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ ट्रक HP24C-4303 की तलाशी ली, जिसमें से 6.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। ट्रक के चालक और सहायक को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलदीप कुमार (35) और विशाल ठाकुर (32) के रूप में हुई, जो बिनौला क्षेत्र के निवासी हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी संदीप धवल ने बताया कि गिरफ्तार पुलिस जवान पहले विजिलेंस बिलासपुर में तैनात था और वर्तमान में शिमला में विभाग में बतौर चालक सेवाएं दे रहा था। सूत्रों के अनुसार, इस जवान पर पहले भी कार्रवाई की कोशिशें हो चुकी थीं, लेकिन वह बच निकलता था। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने ऐसे संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई। सदर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
- Sikandar Official Teaser: सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ का दमदार टीज़र: जानें इसके पावरफुल बोल!
- Solan News: मामा की कुल्हाड़ी से हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी भांजा गिरफ्तार, पुलिस ने 5 घंटे में दोबोचा.!
- Chamba: पुलिस जवानों व होटल कर्मियों के झगडे में होटल मैनेजर की मौत..!
- Mandi: लुहाखर पंचायत में पकड़ा गया ‘गूंगा-बहरा’ ढोंगी, पुलिस के सामने खोला राज़
- The Rana Daggubati Show: संदीप रेड्डी वांगा और नवदीप ने की उपेन्द्र की सराहना, एनिमल में रणबीर के किरदार से की तुलना.!
- RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे में 32,000 पदों पर भर्ती, जानें पात्रता, आयु सीमा और आवेदन की तिथियां..!
Bilaspur News: रोमांच के लिए हो जाएं तैयार, गोविंद सागर झील में पैरासेलिंग गतिविधियों की शुरुआत.!