सुभाष गौतम | बिलासपुर
Bilaspur News: देश संविधान पर चलता है तथा हर नागरिक को उसकी रक्षा और सुरक्षा के लिए अधिकार दिए गए हैं। लेकिन यदि कोई इन अधिकारों की मनमानी करेे या स्वयं को संविधान से उपर समझे तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए। देश में सभी को जीने का हक है और तानाशाही किसी भी रूप में हो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात मंगलवार को जिला पत्रकार संघ के प्रधान राम सिंह ने कुल्लु के निरमंड में पुलिस द्वारा एक पत्रकार को पीटे जाने की घटना को लेकर बुलाई गई जिलास्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही।
प्रधान राम सिंह ने कहा कि पत्रकार अपना काम कर रहा था लेकिन जिस प्रकार पुलिस ने उसे थाने में बुलाकर बेरहमी से पीटा वह न सिर्फ निंदनीय है बल्कि जांच का भी विषय है ताकि पुलिस अधिकारियों की मनमानी आम जन पर हावी न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम आम जनता को सुरक्षा देना है लेकिन यहां पर विपरीत हुआ है। प्रधान राम सिंह ने कहा कि इस बारे में यदि पुलिस विभाग त्वरित कार्यवाही नहीं करता है तो संघ का प्रदेशस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर इस वृतांत को सांझा करेगा और न्याय की मांग उठाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार अरूण डोगरा ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में पत्रकार महासंघ ने इससे पहले भी पत्रकार हित में बड़ी लड़ाईयां लड़ी हैं, तथा उसूलों से कभी समझौता नहीं किया है। ऐसे में यह लड़ाई केवल निरमंड के पत्रकारों की न होकर पूरे पत्रकार समुदाय की लड़ाई है जिसमें सभी को अपने व्यक्तिगत मतभेद भुलाकर पत्रकारों का साथ देना चाहिए।महासचिव विजय कुमार ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि कुल्लु में हुई घटना का जिला पत्रकार संघ ने कड़ा संज्ञान लिया है और जिला के पत्रकार एकजुट हैं।
बिलासपुर में जिलाभर से आए पत्रकारों ने यह साबित कर दिया है कि यदि किसी पत्रकार पर कोई आंच आए तो इस तरह की घटनाओं का संवैधानिक तरीके से जबाव दिया जाएगा। वहीं कुल्लु के निरमंड में पुलिस द्वारा बेहरमी से पीटे गए पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश से पत्रकार एकजुट होना शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी के तहत बिलासपुर में जिला पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकार एकत्रित हुए और एक स्वर में इस मामले की निष्पक्षता से जांच तथा दोषी पुलिस कर्मियों तथा अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की मांग उठाई है।
जिला प्रधान राम सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि शीघ्र ही इस मामले में कार्यवाही नहीं होती है तो संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिलेगा तथा शीघ्र न्याय की गुहार लगाएगा। इससे पूर्व जिला पत्रकार संघ के सदस्य स्थानीय परिधि गृह में एकत्रित हुए और शांति से मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहंुचे जहां पर डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा पुलिस महानिदेश को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
मीडिया में अपनी बात रखते हुए जिला प्रधान राम सिंह नेज्ञकहा कि कुल्लु पुलिस द्वारा किया गया यह कृत्य लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पर हमला है। एक पत्रकार को न सिर्फ उसके काम करने में बाधा पहुंचाना बल्कि अमानवीय तरीके से पीटना असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि पुलिस संवैधानिक तरीके से पत्रकार के साथ बातचीत और कार्यवाही कर सकती थी लेकिन इस प्रकार पीटना कानून के विरूद्ध है।
प्रधान राम सिंह ने कहा कि पूरे जिला भर से आए पत्रकार आज पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए एकत्रित हुए हैं।उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित पत्रकारों को न्याय नहीं मिलता है, जिला पत्रकार संघ अपना संघर्ष जारी रखेगा। प्रधान राम सिंह ने जिला व प्रदेश के पत्रकारों से अपील की है कि ऐसे नाजुक समय में सभी को एक मंच पर आना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनर्रावृति न हो।
इस प्रतिनिधिमंडल में अमित शर्मा, प्रदीप धीमान, राकेश शर्मा, अनिल पटियाल, शुभम राही,सुनील ठाकुर, अरूण डोगरा, राम सिंह, शुभम ठाकुर, धर्मपाल, अभिषेक मिश्रा,सतीश ठाकुर, गोपाल शर्मा, राकेश चंदेल, अरूण चंदेल, सुरेंद्र मिन्हास,कश्मीर ठाकुर, अनूप शर्मा और विजय कुमार मौजूद थे।
SSC CHSL Registration 2024 : 3712 पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू..!
Oppo A3 Pro 5G: नवीनतम 5G स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री, मुख्य विशेषताएँ और लॉन्च विवरण
Realme का नवीनतम धमाका: भारतीय बाजार में उतरेगी नई स्मार्टफोन सीरीज, जानें विशेषताएं और संभावनाएं
Navratri 2024 Wishes in Hindi: इस नवरात्रि को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये बधाई संदेश