Document

EPFO Rule: ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए खत्म होंगे ऑफिस के चक्कर, खुद से करें यह बदलाव..!

EPFO Rule: ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए खत्म होंगे ऑफिस के चक्कर, खुद से करें यह बदलाव..!

EPFO Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े लाखों खाताधारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। अब नौकरी बदलने के बाद अपने ईपीएफ खाते को ट्रांसफर करने के लिए किसी अन्य पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि EPFO Rule बदलने के बाद खाताधारक आसानी से अपना ईपीएफ अकाउंट खुद ही ट्रांसफर कर सकते हैं, वह भी बिना कंपनी के किसी हस्तक्षेप के।

kips

इसके अलावा ईपीएफओ में डिटेल में भी किसी तरह की गलतियां हैं तो उनमें भी खुद ही सुधार किया जा सकता है। वहीं, ईपीएफ पेंशन सुधारों के तहत न्यूनतम पेंशन की राशि में इजाफे को लेकर भी विचार किया जा रहा है।

EPFO Rule: ऐसे करे अपना खाता ट्रांसफर

जानकारी के अनुसार, ईपीएफओ के इस्तेमाल की प्रक्रिया को लगातार आसान बनाने के लिए कई सुधार किए जा रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने इसको लेकर जानकारी दी। जिसमें उन्होंने कहा कि ईपीएफ खाते को अब कंपनी के बिना हस्तक्षेप के ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए उनको खुद ही क्लेम करना होगा, लेकिन इसके लिए UAN आधार से लिंक होना जरूरी है।

EPFO Rule: पर्सनल डिटेल अपडेट

EPFO ने पीएफ होल्डर्स को पर्सनल डिटेल अपडेट करने की सुविधा भी दे दी है। अकाउंट खोलते समय डेट ऑफ बर्थ, नाम या कोई भी डिटेल गलत भर जाती है तो उसमें सुधार के लिए एप्लीकेशन देनी होती थी। जिसमें काफी समय लगता था, लेकिन इस नए बदलाव के बाद खाताधारक खुद ही गलतियों को सुधार सकते हैं। इसके लिए उसके लिए आप ऑनलाइन ही बदलाव कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि देश भर में अपने सभी रीजनल ऑफिसों में केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) शुरू की गई है। इसमें 68 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। जिसमें कोई भी लाभार्थी किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकता है। इसके अलावा, पीएफ का पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड की तरह ही एक कार्ड लाने की तैयारी है। जिसके आने से एटीएम मशीन से पीएफ के पैसे निकाल सकेंगे।

Prajasatta News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Latest Stories

Watch us on YouTube