EPFO Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े लाखों खाताधारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। अब नौकरी बदलने के बाद अपने ईपीएफ खाते को ट्रांसफर करने के लिए किसी अन्य पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि EPFO Rule बदलने के बाद खाताधारक आसानी से अपना ईपीएफ अकाउंट खुद ही ट्रांसफर कर सकते हैं, वह भी बिना कंपनी के किसी हस्तक्षेप के।
इसके अलावा ईपीएफओ में डिटेल में भी किसी तरह की गलतियां हैं तो उनमें भी खुद ही सुधार किया जा सकता है। वहीं, ईपीएफ पेंशन सुधारों के तहत न्यूनतम पेंशन की राशि में इजाफे को लेकर भी विचार किया जा रहा है।
EPFO Rule: ऐसे करे अपना खाता ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार, ईपीएफओ के इस्तेमाल की प्रक्रिया को लगातार आसान बनाने के लिए कई सुधार किए जा रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने इसको लेकर जानकारी दी। जिसमें उन्होंने कहा कि ईपीएफ खाते को अब कंपनी के बिना हस्तक्षेप के ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए उनको खुद ही क्लेम करना होगा, लेकिन इसके लिए UAN आधार से लिंक होना जरूरी है।
EPFO Rule: पर्सनल डिटेल अपडेट
EPFO ने पीएफ होल्डर्स को पर्सनल डिटेल अपडेट करने की सुविधा भी दे दी है। अकाउंट खोलते समय डेट ऑफ बर्थ, नाम या कोई भी डिटेल गलत भर जाती है तो उसमें सुधार के लिए एप्लीकेशन देनी होती थी। जिसमें काफी समय लगता था, लेकिन इस नए बदलाव के बाद खाताधारक खुद ही गलतियों को सुधार सकते हैं। इसके लिए उसके लिए आप ऑनलाइन ही बदलाव कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि देश भर में अपने सभी रीजनल ऑफिसों में केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) शुरू की गई है। इसमें 68 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा। जिसमें कोई भी लाभार्थी किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकता है। इसके अलावा, पीएफ का पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड की तरह ही एक कार्ड लाने की तैयारी है। जिसके आने से एटीएम मशीन से पीएफ के पैसे निकाल सकेंगे।
- GEMS एजुकेशन ने स्कूल ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन के साथ दुनिया के बेहतरीन स्कूलों में से एक की शुरुआत की
- Deva के लिए शूट हुए हैं कई क्लाइमैक्स, इनसाइडर ने बढ़ाया फाइनल वर्जन को लेकर सस्पेंस.!
- Vekhan Nu Song: हीरिये’ की डायरेक्टर तानी तनवीर ने अपने नए सॉन्ग ‘वेखनू’ का किया ऐलान!
- Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने अपने नाम की बिग बॉस 18 की ट्रॉफी..!
- Neeraj Chopra And Himani Mor Marriage: नीरज चोपड़ा ने गुपचुप तरीके से की शादी, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें..!
- Himachal News: कसौली में 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति होगी सरकार के अधीन, 42 बीघा भूमि पर सरकार का कब्जा तय..!