Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। जिसक चलते देश में 22 कैरेट सोने का भाव 73,000 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 79,600 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। गुरुवार 12 दिसंबर को 10 ग्राम सोने के भाव में 900 रुपये तक की बढ़त नजर आ रही। यहां जानें देश के बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में आज क्या रहा सोने का भाव।
देश में 12 दिसंबर को एक किलोग्राम चांदी का रेट
देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम कल 11 दिसंबर को 96,500 रुपये पर था। आज चांदी के भाव में 1,000 रुपये की गिरावट आई। गुरुवार को चांदी का भाव 95,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
देश में12 दिसंबर 2024 को ये रहा सोने का रेट(Gold Price Today)
शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 73,000 79,620
नोएडा 73,000 79,620
गाजियाबाद 73,000 79,620
जयपुर 73,000 79,620
गुड़गांव 73,000 79,620
लखनऊ 73,000 79,620
मुंबई 72,850 79,470
कोलकाता 72,850 79,470
पटना 72,900 79,520
अहमदाबाद 72,900 79,520
भुवनेश्वर 72,850 79,470
बेंगलुरु 72,850 79,470
क्यों लगातार महंगा हो रहा है सोना? (Why is gold continuously becoming expensive?)
सीरिया और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव और दक्षिण कोरिया में नेतृत्व संकट के कारण सोने की कीमतों में हलचल देखी जा रही है। एक्सपर्ट के अनुसार इन भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश, जैसे सोने की ओर रुख कर रहे हैं।
वहीं, एक्सपर्ट ने बताया कि चीन की आर्थिक नीतियों पर सकारात्मक घोषणाओं की उम्मीद से सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। चीन ने घरेलू मांग बढ़ाने और नई नीतियों पर काम करने का ऐलान किया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में वैश्विक घटनाओं के कारण सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में जिला न्यायालयों के 51 जजों के तबादले..!
Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ 84.85 प्रति डॉलर पर आ पहुंचा
Top 10 Tv Serial: 2024 में छाए रहे ये टॉप 10 सीरियल्स, जानें कौन से नंबर पर है आपका फेवरेट.!
Kanguva: प्राइम वीडियो पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है ‘कंगुवा’!
Gold Price Jump: MCX पर फिर दौड़ा सोना, चांदी ने भी लगाई 900 रुपये की छलांग..!