Gold-Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में आई रिकॉर्डतोड़ तेजी का असर भारतीय वायदा बाजार में भी दिखाई दे रहा है। जिसे चलते मंगलवार (24 सितंबर) को सोने-चांदी के दामों में वायदा बाजार में तेजी आई है। MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना आज 200 रुपये से ज्यादा की तेजी पर चल रहा था, जबकि चांदी 700 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई।
सर्राफा बाजार में चढ़ा सोना, लेकिन चांदी में आई गिरावट (Bullion Market Gold-Silver Price)
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव
- सोमवार को 600 रुपये चढ़कर 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
- पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 76,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
- 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 600 रुपये बढ़कर 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया इसका पिछला बंद भाव 76,000 रुपये था
कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय बाजारों में सोने की कीमतों (Gold-Silver Price) में तेजी का श्रेय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग को दिया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण स्थानीय बाजार में सात दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और चांदी 1,000 रुपये गिरकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
- Mid Day Meal Workers News: हिमाचल के मिड-डे मील वर्कर्स को सुप्रीम कोर्ट से लगा सुप्रीम झटका ,पलटा हाईकोर्ट का फैसला
- Vodafone Idea Stock Updates : वोडाफोन आइडिया के शेयर में इस डील से 8 % से अधिक का उछाल.!
- Bilaspur News: घुमारवीं स्थित मिनर्वा संस्थान के चार छात्रों ने उत्तीर्ण की NDA की लिखित परीक्षा
- FD Rates: जानिए ऐसे बैंकों के बारे में, जो FD पर दे रहे हैं 8 फीसदी से अधिक का ब्याज