DIGITAL LIFE CERTIFICATE: देश के लाखों पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट जमा करके अपने जिंदा होने का सबूत देते हैं। पहले लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पेंशनर्स को बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब वह ये काम घर बैठे भी कर सकते हैं। दरअसल, सरकार ने पेंशनभोगियों को फिजिकल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने में आने वाली तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा को शुरू किया है।
पेंशनर्स इसके लिए पोस्ट ऑफिस की डोर स्टेप सर्विस की मदद ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट ऑफिस की डोर स्टेप सर्विस की मदद से आप कैसे लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं। अगर आप घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करना चाहते हैं तो आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) की वेबसाइट के जरिए या फिर Post Info App के जरिए डाकिया की मदद के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
DIGITAL LIFE CERTIFICATE जारी करना पूरी तरह से पेपरलेस और एक आसान प्रक्रिया है। इसमें कुछ समय में ही आपका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार हो जाता है। इस सर्विस में ग्रामीण डाक सेवक घर पर आएगा और पेंशनर का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करेगा और उसे जमा कर देगा।
पेंशनर्स के पास DIGITAL LIFE CERTIFICATE के लिए ये चीजें होना जरूरी
- इस सर्विस को लेने के लिए आईपीपीबी का ग्राहक होना जरूरी नहीं है।
- कोई भी इसके लिए अप्लाई कर सकता है।
- डीएलसी की सफल जनरेशन के लिए आपको 70 रुपए का चार्ज देना होगा।
- DIGITAL LIFE CERTIFICATE जेनरेट करने के लिए पेंशनर्स के पास आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, बैंक या डाकघर अकाउंट नंबर और पीपीओ नंबर देना होगा।
- इसके अलावा पेंशन डिसबर्सिंग एजेंसी (बैंक/डाकघर आदि) के पास आधार नंबर का रजिस्ट्रेशन पहले से ही कराया जाना चाहिए।
बता दें कि 2020 में पोस्टमैन के जरिए ये डोरस्टेप सर्विस शुरू की गई थी। मोबाइल के जरिए इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स गूगल प्लेस्टोर से Post Info App डाउनलोड कर सकते हैं।
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखरी तारिख 30 नवंबर
उल्लेखनीय है कि सरकार की तरफ से पेंशनर्स को 1 जनवरी 2024 से लाइफ सर्टिफिकेट ( DIGITAL Life Certificate) को जमा करने की विंडो खोली जा चुकी है। जबकि 30 नवंबर 2024 इसकी आखिरी तारीख है, मतलब अगर आप पेंशनर्स है तो 30 नवंबर 2024 तक हर हाल में आपको अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा, वरना आपकी पेंशन रुक भी सकती है।
- Sports News: सूर्या की खराब कप्तानी, इस वजह से भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा T-20 हारा..!
- Sports News: भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में इस रिकॉर्ड में अर्शदीप ने की बुमराह की बराबरी…!
- Himachal News: नायब सूबेदार राकेश कुमार की शहादत से गांव में माहौल गमगीन..घर पर मां और पत्नी बेसुध
- Himachal News: एसपी बद्दी के रातों रात घर खाली करने पर उठने लगे सवाल..! आखिर क्या रही लंबी छुट्टी पर जाने की वजह …?