SBI New Deposit Schemes 2025: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), ने दो नई डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की हैं। इन स्कीमों को “हर घर लखपति (Har Ghar Lakhpati)” और “एसबीआई पैट्रन्स (SBI Patrons)” नाम दिया गया है। SBI Bank ने ये स्कीम शुक्रवार 3 जनवरी को लॉन्च की है। ‘
हर घर लखपति (Har Ghar Lakhpati) एक आरडी स्कीम है जिसके जरिए 1 लाख रुपये या इसके गुणक में पूंजी बनाने में मदद मिलती है। मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से आम लोग महज 591 रुपये हर महीने बचाकर 10 साल में एक लाख रुपये की पूंजी बना सकते हैं जबकि सीनियर सिटीजन 574 रुपये की बचत करके।
इसके अलावा एसबीआई पैट्रन्स (SBI Patrons) एक टर्म डिपॉजिट स्कीम है जिसे 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए शुरू किया गया है।
- HP News: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने हिमाचल में बढ़ते हृदय रोग पर जताई चिंता..!
- Kiara Advani अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल में हुई एडमिट, जानें एक्ट्रेस का Health Update!
Har Ghar Lakhpati Schemes, SBI की नई RD स्कीम
एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ‘हर घर लखपति’ योजना के तहत तीन से दस साल की अवधि तक धनराशि जमा की जा सकती है। इस योजना में हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके एक लाख रुपये या उससे अधिक की पूंजी बनाई जा सकती है।
यदि किसी महीने खाते में पैसा जमा नहीं किया जाता है, तो पेनाल्टी लगाई जाएगी। पांच साल या उससे कम अवधि वाले आरडी खाते पर प्रति ₹100 पर ₹1.50 महीना और पांच साल से अधिक अवधि वाले आरडी खाते पर प्रति ₹100 पर ₹2.00 महीना पेनाल्टी लागू होगी। यह दरें समय-समय पर बदल सकती हैं।
यदि एडवांस में भुगतान कर दिया जाता है, तो इसका मेच्योरिटी वैल्यू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन यदि छह महीने तक लगातार किस्त जमा नहीं की जाती है, तो खाता बंद कर दिया जाएगा, और बची हुई राशि संबंधित सेविंग्स बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
ब्याज दर और ₹1,00,000 मेच्योरिटी अमाउंट के लिए मासिक जमा की गणना नीचे दी गई है।
SBI Patrons Schemes, पर सीनियर सिटीजन के लिए टर्म डिपॉजिट
एसबीआई पैट्रन्स योजना विशेष रूप से 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत टर्म डिपॉजिट पर उन्हें सीनियर सिटीजंस की तुलना में 0.10% अधिक ब्याज प्रदान किया जाएगा।
इस योजना में न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹3 करोड़ रुपये तक की राशि जमा की जा सकती है। जमा की अवधि 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक हो सकती है। हालांकि, यदि मेच्योरिटी से पहले धनराशि निकाली जाती है, तो नॉर्मल टर्म डिपॉजिट की शर्तों के अनुसार पेनाल्टी का भुगतान करना होगा।
- Government Jobs 2025: मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन ग्रेड-2 के भूतपूर्व सैनिकों के लिए भरे जाएंगे 25 पद
- The Rana Daggubati Show: संदीप रेड्डी वांगा और नवदीप ने की उपेन्द्र की सराहना, एनिमल में रणबीर के किरदार से की तुलना.!
- RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे में 32,000 पदों पर भर्ती, जानें पात्रता, आयु सीमा और आवेदन की तिथियां..!
- Skand Shashti 2025: जानें किस दिन रखा जाएगा स्कंद षष्ठी का व्रत..!
- Surya Grahan 2025: जानिए क्यों खतरनाक कहा जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण..!
- Solan News: इंसानियत शर्मसार.! नवजात बच्ची को खुले आसमान के नीचे लावारिस छोड़ा
-
Bilaspur News: बिलासपुर में चिट्टे के साथ पुलिस का जवान गिरफ्तार