Gold Rate Today In India: घरेलू और ग्लोबल मार्केट में सोना (Gold Price Today) नए रिकॉर्ड हाई पर है। पिछले बुधवार को अमेरिका में ब्याज दरों में चार साल बाद हुई कटौती और आगे भी तेज कटौती की बढ़ती संभावना के बीच गोल्ड में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। भारत में 10 ग्राम गोल्ड का रेट कल दिल्ली में अपने रिकॉर्ड हाई 78,250 के स्तर पर पहुंच गया है।अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने में कल लगातार दूसरे
दिन भी रिकॉर्ड तेजी रही।
हालांकि आज शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को सोने के भाव (Gold Price Today) में मामूली गिरावट आई है। ये मामूली गिरावट 20 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। पिछले कई दिनों से गोल्ड के रेट में लगातार तेजी का दौर नजर आया है। इंटरनेशनल मार्केट में लगातार कीमतें बढ़ने और घरेलू डिमांड चढ़ने से सोने के प्राइस में लगातार तेजी रही।
चांदी के वायदा भाव फिसले
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 335 रुपये की गिरावट के साथ 92,329 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 275 रुपये की गिरावट के साथ 92,389 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 92,460 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,225 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
देश के बड़े शहरों (Gold Prices in Metro Cities)दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, जयपुर, मुंबई, कोलकाता जैसी जगहों पर 22 कैरेट सोने का भाव 70,700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि 24 कैरेट गोल्ड का रेट 77,180 रुपये के पार है। सिल्वर का रेट 94,900 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। चेक करें देश के 15 बड़े शहरों में गोल्ड का रेट।
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों (Gold Prices in Global Market)
ग्लोबल मार्केट में सोने (Gold Prices in Global Market) की कीमतों में देखी जा रही रिकॉर्ड तेजी से घरेलू कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार यानी 27 सितंबर 2024 को स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,660.43 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह बेंचमार्क यूएस दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX Dec 24) भी 2,692.10 डॉलर प्रति औंस है। इस साल अभी तक गोल्ड की कीमतों में तकरीबन 30 फीसदी की बढ़त देखी गई है। जानकारों के अनुसार अमेरिका में ब्याज दरों में और कटौती की संभावना के जोर पकड़ने की वजह से फिलहाल गोल्ड में शानदार तेजी देखने को मिल रही है।
- Solan News: सोलन में प्रवासी मजदूरों का व्यापक पंजीकरण, सुरक्षा पर जो
- Medicines Failed in Drug Test: भारत में बनी ये 53 दवाईयां औषधि परीक्षण में विफल!