– बीटी हरियाणा के नाम रही तेलका छिंज मेले की बड़ी माली।
धर्मेंद्र सूर्या -। तेलका।
तेलका में तीन दिवसीय छिंज मेले का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर के पुत्र राहुल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। छिंज मेले की बड़ी माली हरियाण के पहलवान बीटी के नाम रही। इसमें पठानकोट के काका पहलवान उपविजेता बने। विजेता पहलवान को कमेटी की ओर से 55000 और उपविजेता को 35000 रुपये का नकद इनाम दिया गया। कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता खडकोटा को 18000 रुपये व उप विजेता डडरी टीम को 14000 रुपये तथा बालीवाल प्रतियोगिता की विजेता मसरूंड टीम को 14000 रुपये व उपविजेता सलूनी टीम को 10000 रुपये ईनाम दिया गया
कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ सालवां पंचायत की प्रधान वंदना ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही ।वहीं छिंज मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ ग्राम पंचायत भजोत्रा की प्रधान नीना सुंदरम ने किया ।प्रसिद्ध गायक इशांत भारद्वाज से पहले स्थानीय कलाकारों भावना जरियाल ,सुलताना अक्त्र , अन्य कलाकारों ने भी अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करवाया। प्रसिद्ध गायक इशांत भारद्वाज द्वारा सिमलो गई रीड़ को मिलने को एक बार तो खोलो खिडक़ी, लंबे तेरे लारे, मत पी शराब सहित अन्य कई गानों पर अपनी प्रस्तुति पेश की। निशांत भारद्वाज के प्रत्येक गाने पर दर्शक झूमते नजर आए। इस मौके पर छिंज मेला कमेटी तेलका के अध्यक्ष देस राज बसंत , सद्स्य- परम देव ठाकुर , राज कुमार , रजिंद्र कुमार, चमारू राम, विजय ठाकुर, सुरेश कुमार, अब्दुल फारोख, महिंद्र कुमार , मुंसी राम , संजीव ठाकुर व धर्मेन्द्र सूर्या सहित कमेटी के सदस्यों ने छिंज मेले को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई ।