धर्मेंद्र सूर्या।
तेलका। प्रदेश में आई आपदा को लेकर जिला चम्बा की महाविद्यालय तेलका इकाई एनएसयूआई ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। सोमवार को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनीष गौतम की अगुवाई में कार्यकतार्ओं ने कॉलेज तेलका से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए चंदा एकत्रित किया। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकतार्ओं को काफी सहयोग मिला । एनएसयूआई के कैंपस अध्यक्ष मनीष गौतम ने कहा कि प्रदेश इस समय आपदा के कारण गंभीर स्थिति से गुजर रहा हैं।
आपदा के कारण कईयों को मुलभूत जरुरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। इसी के चलते एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए चंदा एकत्रित किया, ताकि प्रदेश को हुई क्षति को पूरा करने के लिए कुछ सहयोग किया जा सकें। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय तेल का के छात्रों से एनएसयूआई के कार्यकतार्ओं ने चंदा जुटाया है। गौतम ने कहा कि एनएसयूआई की टीम हमेशा प्रदेश के बुरे समय में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के तैयार हैं। इस मौके रवीन्द्र , पंकज , अभय वर्मा , नवीन कुमार , अभिषक , उपस्थित रहे।