Document

चंबा: एचआरटीसी बस दलदल में फंसकर एक तरफ को झुकने लगी, यात्रियों में मची अफरातफरी

चंबा: एचआरटीसी बस दलदल में फंसकर एक तरफ को झुकने लगी, यात्रियों में मची अफरातफरी

चंबा|
चंबा जिला के सनवाल-भंजराडू सड़क पर जुकयानी नाले में यात्रियों को लेकर भंजराडू की ओर जा रही एचआरटीसी की बस दलदल में फंसने से यात्रियों समेत स्कूली बच्चों की चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि चालक ने जैसे ही दलदल में बस आगे निकालने का प्रयास किया तो बस का टायर दलदल में धंसता चला गया और बस एक तरफ झुकने लगी। इस दौरान यात्रियों समेत स्कूली बच्चों की चीखें निकल गईं।

kips

हालांकि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों को एक-एक कर बस से नीचे उतारा। इसके बाद यात्रियों की जान में जान आई। बस के टायर को दलदल से बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन, इसमें सफलता नहीं मिल पाई। दोपहर तक बस वहीं फंसी रही। इसके चलते वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोगों को मजबूरन पैदल ही जान जोखिम में डाल कर रास्ता तय करना पड़ा।

दलदल में फंसी बस को निकालने के लिए पहले रस्सियों के जरिये भी प्रयास किया गया लेकिन रस्सियों के टूट जाने से लोहे के तार से बस निकालने की कोशिश की गई। इसमें भी सफलता नहीं मिल पाई। आखिरकार जेसीबी के जरिये बस को निकाला गया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube