धर्मेद्र सूर्या |चंबा
जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी, की पंचायत नडल के गांव कियानी का तरेश कुमार , जिला कांगड़ा में मजदूरी करने के लिए गया था। जिसको कुछ लोगों ने मिल कर अधमरा कर दिया। मारपीट के समबंध में पीड़ित परिवार ने थाना भवारना में प्राथमिकता दर्ज करवाई।