Document

चंबा: दिव्यांग के खाते से पेंशन के पैसे निकालने पर डाकपाल सस्पेंड

सस्पेंड

चम्बा|
जिला चंबा में डाक विभाग में कार्यरत डाकपाल को 8 वर्षीय दिव्यांग के खाते से पेंशन के पैसे निकालने का आरोप सस्पेंड कर दिया गया है। बच्ची के पिता की शिकायत पर डाक विभाग ने यह कार्रवाई की। विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।

kips

जानकारी के अनुसार दिव्यांग बच्ची के पिता सोनू निवासी गांव मलेठी जुम्महार बाट ने बताया कि उसकी बेटी को पेंशन मिलती है। जब भी जरूरत पड़ती है तो उसकी पेंशन के पैसे खाते से निकाले जाते है। पिछले सप्ताह जब वह पेंशन निकालने डाकघर गए तो पता चला की खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं। इस बारे संबंधित क्षेत्र के डाकपाल से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसी वजह से उन्होंने चाइल्ड लाइन व एसडीएम चंबा से शिकायत की।

एसडीएम चंबा ने डाक विभाग को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए। विभाग ने जब अपने स्तर पर जांच शुरू की तो प्रथम दृष्टि में ही डाकपाल को इस मामले में दोषी पाया, जिसके चलते डाक विभाग ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया।

जिला डाक अधीक्षक चम्बा संजय कुमार ने बताया कि डाकपाल के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित क्षेत्र के डाकपाल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पैसे निकाले जाने की जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जा सकती है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube