Document

चंबा: पशुओं को चारा लाने खेत में गए व्यक्ति की पेड़ से गिरने से मौत

चंबा: पशुओं को चारा लाने खेत में गए व्यक्ति की पेड़ से गिरने से मौत

चम्बा|
चंबा जिला की ग्राम पंचायत सराहन के गांव चपलाह में एक व्यक्ति की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई है। व्यक्ति की पहचान धर्मू पुत्र मोती गांव चपलाह उम्र 71 वर्ष पंचायत सराहन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार धर्मू अपने पशुओं को चारा लाने अपने घर के साथ लगती जमीन में बान के पेड़ पर पशुओं को घास काट रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और धर्मू काफी नीचे पहुंच गया ।

kips

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर उसे उठाकर उपचार हेतु मैडिकल कॉलेज चम्बा लाया । यहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रशासन ने परिजनों को दस हजार रुपए की फौरी राहत के तौर पर दिये। मेंडिकल कॉलेज चम्बा में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है । वहीं मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत सराहन के प्रधान पवन कुमार ने बताया कि धर्मू पुत्र मोती निवासी गांव चपलाह पंचायत सराहन की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube