Document

चंबा में स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने के लिए एसडीएम अधिकृत

Himachal Weather Update Himachal News: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले पांच दिनों तक हिमाचल में होगी झमाझम बारिश

चंबा।
ज़िला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने जारी मानसून के दृष्टिगत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के लिए संबंधित एसडीएम को अधिकृत करने के आदेश जारी किए हैं । आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए ज़िला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित एसडीएम अपने अधिकार क्षेत्र में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत क्षेत्र की वर्तमान स्थिति का आकलन के बाद स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी कर सकते हैं।

kips

ज़िला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि हाल ही में लगातार हुई बारिश के कारण ज़िला में सार्वजनिक अधोसंरचना का नुकसान और विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। इन मार्गो से यात्रा मानव जीवन को हानि और अप्रिय घटनाओं को न्योता दे सकती हैं। इसके दृष्टिगत लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube