चंबा|
चंबा जिले में गैहरा-जौआ मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक की मौत और दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह गाड़ी बुधवार की रात करीब 10 बजे गैहरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई। चंबा से यह वाहन गैहरा की तरफ जा रहा था और इसमें गाड़ी मालिक बचन सिंह पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव नेरी डाकघर गैहरा व मदन पुत्र बलदेव राम निवासी गांव जौवा डाकघर गैहरा सवार थे ।
बताया जा रहा है कि वाहन को विपन कुमार पुत्र भूटिया राम निवासी गांव सुलिया चला रहा था । जब यह वाहन गैहरा के समीप पहुंचा तो किन्हीं अज्ञात कारणों से गाड़ी चालक ने अपने वाहन पर से अपना नियन्त्रण खो दिया जिस वजह से गाड़ सड़क से नीचे करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी ।
चंबा के डीएसपी अभिमन्यू ने बताया कि जोवा में कार हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में ड्राइवर की मौत हुई है और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया था। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है