Document

चम्बा बस दुर्घटना के मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

चंबा-भरमौर मार्ग पर करियां में निजी बस दुर्घटनाग्रस्‍त, 20 से ज्‍यादा यात्री घायल

चबा |
चंबा मुख्यालय के समीप भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ग्राम पंचायत करियां के पास सरेई में निजी बस एचपी 73A-1122 लिल्ह-धरवाला रूट से चंबा आते समय प्रातः 8 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई| उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने घटना के कारणों के न्यायिक जांच के लिए एसडीएम सदर को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेश जारी किए हैं| एसडीएम चम्बा नवीन तंवर ने बताया कि प्रशासन द्वारा घायलों को तुरंत राहत राशि के तौर पर दस व पांच – पांच हजार की राशि प्रदान की गई है |

kips

घटना की सूचना प्रशासन को मिलते ही एसडीएम चम्बा नवीन तंवर मौके पर राहत व बचाव दल के साथ पहुंचे और घायलों को तुरंत दुर्घटना स्थल से बाहर निकालने में जुट गए| सदर थाना प्रभारी शकीनी कपूर नेे ने बताया कि बस में 43 लोग सवार थे | स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया| आंशिक रूप से चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और 12 घायल लोगों का मेडिकल कॉलेज चंबा मेंं उपचार चल रहा है |

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube