Document

चुराह: पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट

MURDER

चंबा|
उपमंडल चुराह के तहत हिमगिरी पंचायत में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय कांछी देवी पत्नी जय सिंह पुत्र लोचु गांव दयोटनार तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। घटना मंगलवार रात की है। जब पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इस बीच पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

kips

ग्रामीणों से मामले की सूचना मिलने के बाद संबंधित पंचायत प्रधान चंपो देवी मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद तीसा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया। साथ ही आरोपित पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पति शराब के नशे में पहले भी पत्नी से अक्सर झगड़ा करता रहता था। उनके 5 बच्चे हैं जिनमें दो बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे छोटी बेटी अभी डेढ़ साल की है।

थाना प्रभारी तीसा सुरेंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेने के साथ ही पति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube