Document

Telka Cloud Burst: तेलका में बादल फटने से भारी नुकसान, वाहन व खेत बहे, घरों में घुसा पानी

Telka Cloud Burst: तेलका में बादल फटने से भारी नुकसान, वाहन व खेत बहे, घरों में घुसा पानी

धर्मेंद्र सूर्या|
Cloud Burst in Himachal विकास खंड सलूणी की मौडा,सालवां पंचायत के काशनेड व मौडा नाले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। रात के 2 बजे बादल फटने से नाले का जलस्तर एकदम बढ़ गया जिससे सूखा नाला उफनती दरिया में तबदील हो गया। इससे साथ लगते घरों को भी नुकसान हुआ है।

kips1025

कई घरों में पानी भर जाने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोग घरों में भरे पानी को बाहर निकालने में जुट गए व साथ ही जरूरी सामान को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे। वहीं डरे हुए परिवार के कई सदस्य बच्चों को लेकर सुरक्षा की खातिर घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर जा पहुंचे। बादल फटने से नाले में आई बाढ़ के कारण दो कारों एक स्कूटी को भी नुकसान हुआ है।

विकास खण्ड सलूणी की ग्राम पंचायत सालवां में भी बादल फटने से बिन्दोखि नाले का जलस्तर बढ़ गया जिसके कारणभारी नुकसान का समाचार है। उधर बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने से बंद हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग सलूणी ने मशीनरी को भेजकर मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है

बादल फटने से कई घरों को नुकसान हुआ है, साथ ही पानी के बहाव से खेत भी बह गए हैं, जिससे खेतों में बीजी फसलों को भी नुकसान हुआ है। उधर क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी इस तरह की भारी बारिश का समाचार है। पानी का बहाव इतना था कि सड़क मार्ग पर बने पुल को भी खतरा पैदा हो गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube