चम्बा|
चंबा में बिजली विभाग में कार्यरत्त एक युवक की मौत का मामला सामने आया है| युवक की मौत को परिजनों ने बिजली बोर्ड प्रबंधन की लापरवाही करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। जानकारी के अनुसार विकास खंड चंबा के कोल्हड़ी में यह हादसा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक जैसे ही बिजली की लाइन ठीक करने लगा तो युवक को जोरदार करंट का झटका लगा। करंट लगने के बाद युवक को बेहोशी हो गया| बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद युवक की मौत से नाराज परिजनों ने बिजली बोर्ड प्रबंधन की लापरवाही करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी विनोद कुमार धीमान ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।