चंबा|
चंबा जिला के भरमौर की होली घाटी के तहत बजोल रोड के निर्माण कार्य में जुटी एक पोकलेन मशीन भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में समा गई। नदी में जलस्तर बढ़ा होने के चलते मशीन पलक झपकते ही गायब हो गई। इस घटना में विभाग के ठेकेदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
बता दें कि सोमवार को समूचे भरमौर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि बजोल रोड के निर्माण में जुटी पोकलेन मशीन दोनों ओर से भू-स्खलन होने के कारण बीच में फंस गई थीं। लिहाजा इस दौरान बड़ा भूस्खलन की जद में आकर मशीन पहाड़ी से लुढ़कती हुई रावी नदी में समा गई और पलभर में नदी में गायब हो गई।