धर्मेंद्र सूर्या।तेलका
उप तहसिल तेलका के एक दिवसीय वासुकी नाग जातर मेले का विधिवत रूप ग्राम पंचायत सालवां के लौधल में आयोजन किया गया ।
तेलका के प्रसिद्ध वासुकी नाग की जातर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा । लौधल पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने नाग देवता के दर्शन कर मन्नतें मांगी । जातर में आस्था के साथ हिमाचल की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिली।
इस जातर में खेलकूद प्रतियोगिताओं व घुरेई ( जातर )का आयोजन किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता जसौरगड़ टीम रही, उपविजेता नागराज 11रही जिसमें विजेता टीम को 8100 रुपये व उपविजेता टीम को 5100 रुपये ईनाम दिया गया ।
इसके अलावा ‘आंख बंद घड़ा फोड़ प्रतियोगिता में कोई भी बाजी न मार सका ‘ व थ्री लैग रेस में प्रथम अक्षय और पियूष को 200, द्वितीय प्रिया और सरिता 150 तृतीय दिक्शत और साहिल
को 100रु ईनाम दिया गया । सूई धागा में विजेता देव, दि्वतीय जीवन और अक्षय रहे ।स्पून रेस में मोहित विजेता, दि्वतीय ईक्शित, हरित , म्यूजिक चेयर प्रथम संगिता रही ।
क्विज प्रथम विजेता समूह मडोलू माता रहा, उपविजेता त्रियुद माता दल रहा, तीसरे दल नाग दल को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इसके साथ ही घुरेई हेतु देवीकोठी की टीम को बुलाया गया था । जिन्होंने अपनी मदमस्त नाटी से लोगों का मन मोहा और लोगों को मंत्र मुग्ध सा कर दिया, इन्हें 27000ईनाम देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार, सदस्य पृथ्वी राज शर्मा ,राजेश कुमार , सुभाष कुमार , रत्न चंद ,अंकुश कुमार ,महिंद्र कुमार, पवन कुमार, दिनेश कुमार,अमीत उतम, विजय कुमार व संजय कुमार उपस्थित रहे और मेले को सफल बनाने में सहयोग किया ।