Document

सलूणी क्षेत्र प्रियुगंल में आग लगने से दुकान जलकर राख, दो लाख का नुकसान

सलूणी क्षेत्र प्रियुगंल में आग लगने से दुकान जलकर राख, दो लाख का नुकसान

प्रजासत्ता|
सोमवार देररात चंबा जिले के सलूणी क्षेत्र के तहत आते प्रियुगंल में आग लगने से जीवन पुत्र संसार चंद की दुकान जल कर राख हो गई। दुकान में लगी इस आग से दो लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

kips

जानकारी अनुसार दुकानदार रोजमर्रा की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। देररात दुकान से उठती आग की चिंगारियों को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी। देखते ही देखते दुकान से आग की लपटे उठने लगीं। ग्रामीणों ने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया।

इस संबंध में सलूणी स्थित अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया। अग्निशमन विभाग की गाड़ी के मौके पर पहुंचने तक ग्रामीणों ने आग को जैसे-तैसे कर बुझा दिया। लेकिन, तब तक दुकान के भीतर रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था। वहीं, सूचना मिलते ही तहसीलदार ने संबंधित क्षेत्र के पटवारी को मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिए।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube