चंबा|
उपायुक्त चंबा ने लोगों को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मिंजर मेले की पारंपरिक रस्मों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत संकेतिक रूप से ही निर्वहन किया जा रहा है | मेले के शुभारंभ व समापन अवसर पर नगर परिषद द्वारा आमंत्रित लोग ही मौजूद रहेंगे|बाकी लोगों का चौगान व अन्य रस्मों में प्रवेश वर्जित रहेगा |
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में केवल पारंपरिक रस्मों का ही होगा निर्वहन
