स्वर्ण दीपक रैणा। चंबा
चंबा जिला में एक वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की मौका पर ही मौत हो गई। जानकर सूत्रों से जानकारी मिली है की भनेरा मोड़ पर आल्टो कार नम्बर HP-73-6374 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर पड़ी। जिस कारण उसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।