हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कैंप और कॉलेजों में छात्रों की लड़ाई की घटनाएँ सामने आती थी लेकिन अब हिमाचल की छोरियां भी लड़कों से भी कम नहीं है।
कॉलेजो में छात्राओं की आपसी मारपीट के मामले से आने लगे हैं। ताजा मामला जिला चंबा कॉलेज का है जहां एसएफआई और एबीवीपी की महिला कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई।
इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। लड़कियां ने एक-दूसरे को बालों से पकड़कर घसीटती रहीं। छात्राओं के बीच हाथापाई की यह घटना गरुवार दोपहर करीब एक बजे हुई है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। कॉलेज में स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो प्रशासन ने पुलिस चौकी सुल्तानपुर में सूचना दी गई थी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों छात्र संगठनों की कार्यकर्ताओं को अपने साथ थाने में ले गई। इसके बाद माफी मांगने के बाद छात्राओं को घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ता किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे। इसमें कुछ छात्राएं भी शामिल थीं।
देखते ही देखते बहसबाजी मारपीट में बदल गई। दोनों संगठनों की छात्राओं ने एक-दूसरे पर धावा बोल दिया। इससे कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण हो गया। कॉलेज में तैनात प्राध्यापकों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन छात्राएं नहीं मानीं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. कॉलेज में छात्राओं के बीच मारपीट का यह दूसरा मामला है।