चम्बा।
चंबा जिले में सारना के पास खड्ड में 14 वर्षीय लापता किशोर का शव चट्टान में फंसा मिला है। मंगलवार शाम को नहाते उतरा किशोर कलम खड्ड में बह गया था। किशोर की तलाश में ग्रामीणों, पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाए रखा।
ड्रोन भी उड़ाया लेकिन सफलता नहीं मिली। किशोर का शव घटनास्थल से करीब ढाई किमी दूर मिला है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।