चंबा: नैनीखड़ के गांव रैना में कमर्शियल टेंडेम पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के लिए मिली अनुमति

Photo of author

Tek Raj


टेंडेम पैराग्लाइडिंग

-निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन ने जारी किए आदेश
प्रजासत्ता|
जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल सेवाएं विभाग एवं अध्यक्ष तकनीकी कमेटी द्वारा संस्तुति के पश्चात कमर्शियल टेंडेम पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के लिए निदेशक हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन द्वारा नैनीखड़ के गांव रैना में टेक ऑफ स्थल और जारेई गांव में लैंडिंग स्थल के तौर पर प्रयोग के लिए अनुमति के आदेश जारी किए हैं।

x
Popup Ad Example