चंबा पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही ,10500 ML शराब बरामद

Photo of author

Tek Raj


arest, Mandi News

प्रजासत्ता | चंबा
जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना भरमौर में हिमाचल प्रदेश अबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमें दर्ज किए गए | पुलिस से मिली जानकारी अनुसार
1. पुलिस दल द्वारा सठली बाजार में गश्त के दौरान राकेश कुमार पुत्र मदन लाल गांव कुन्द डा0 प्रंघाला तहसील भरमौर जिला चम्बा के कब्जे से कुल 6000 मिलीलीटर देसी शराब (मार्का संतरा ) बरामद की ।
जबकि दुसरे मामले में
2. पुलिस दल द्वारा पुराना बस स्टैड़ भरमौर में गश्त के दौरान विकास पुत्र शिव कुमार गांव वाड़ी डा0 व तहसील भरमौर जिला चम्बा के कब्जे से कुल 4500 मिलीलीटर देसी शराब (मार्का संतरा ) बरामद की । दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके रिहा किया गया व अगामी तफ्तीश जारी है ।

x
Popup Ad Example