– 15 दिनों के भीतर करनी होगी अदायगी
चंबा।
विद्युत उप मंडल चंबा -1 के अंतर्गत आने वाले 584 उपभोक्ताओं को बिजली के बिल समय पर अदायगी ना करने पर नोटिस जारी किए गए हैं । सहायक अधिशासी अभियंता हंसराज चौहान ने बताया कि जारी नोटिस के अनुसार उपभोक्ताओं को 15 दिनों के भीतर अपने बिल की अदायगी करनी होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि 584 उपभोक्ताओं से कुल 33 लाख 19 हजार 367 रुपए की राशि वसूली जानी है ।
उन्होंने बताया उपभोक्ता निर्धारित अवधि के दौरान अपना बिजली का बिल जमा नहीं करवाते हैं तो इस अवस्था में विभाग द्वारा अस्थाई तौर पर विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर काटे जाने वाले बिजली कनेक्शन को पुनः बहाल करने के लिए विद्युत बिल की राशि के साथ-साथ उपभोक्ता को 250 रुपए की अतिरिक्त धनराशि भी अदा करनी होगी।
हंसराज चौहान ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समय पर अपने बिल की अदायगी करें ताकि उन्हें बिजली कनेक्शन कट जाने की वजह से किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।