Document

चंबा में अग्निकांड, 5 दुकानें जलकर हुई राख

बद्दी में चालक की जल्दबाजी से पेट्रोल पंप में भड़की आग

चंबा|
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में अग्निकांड में 5 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। यहां पर करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, चंबा में आधी रात को गोली बाजार में पांच दुकानें जल कर राख हो गई।

kips

बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण भड़की. आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय पुलिस, अग्निशमन व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोली निवासी कमल किशोर ने बताया कि जब रात को अपनी दुकान में सो रहा था तो करीब ढाई 3:00 बजे उसे दम घुटने का एहसास हुआ और उसने उठ कर दुकान से बाहर आकर देखा तो ऊपरी मंजिल और साथ लगती दुकान के ऊपरी हिस्से में भयंकर आग लगी हुई थी।

उसने शोर मचाते हुए स्थानीय निवासियों को भी इसकी सूचना दी और साथ ही फायर ब्रिगेड विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें मिली थी। विभाग के कर्मचारियों की एक टीम बनाकर घटनास्थल भेजा। रिपोर्ट आने के बाद ही पीड़ितों को मुआवजा देने सहित अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube