Document

चंबा में बारिश से तबाही: गाड़ियां और पुल बहे, 15 वर्षीय युवक की भी मौत

चंबा में बारिश से तबाही: गाड़ियां और पुल बहे, 15 वर्षीय युवक की भी मौत

चंबा।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। प्रदेशभर में 81 सड़कें अवरूद्ध, 79 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 13 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र सलूणी में रविवार रात तीन जगह बादल फटने से से खूब तबाही हुई। बधोगा गांव में 15 साल केके विजय कुमार की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए।

kips

सलूणी के ही गुलेल गांव में बादल फटने के बाद पानी के तेज बहाव में 5 से 6 घरों को नुकसान पहुंचा और कई ग्रामीणों की फसलों व जमीन को भी नुकसान हुआ। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। सलूणी में ही एक अन्य जगह बादल फटने की सूचना है। डियूर के गुलेल गांव में लोगों के घरों में पानी व मलबा घुस गया है। इसके अलावा सलूणी के चकाेली में नाले में आई बाढ़ से नुकसान हुआ है।

चकोली में एक मकान क्षतिग्रस्‍त हो गया है। इसके अलावा भरमौर उपमंडल के तहत प्रंघाला नाला में निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्‍त हो गया है। पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानें पुल पर आ गिरीं, जिससे पुल टूट कर गिर गया है। प्रशासन अलर्ट हो गया है व लोगों की मदद के लिए फील्‍ड में पहुंच गया है।

भरमौर-हड़सर मार्ग पर प्रंघाला के पास पहाड़ी से चट्टान गिरने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। भरमौर-हड़सर हाईवे बग्गा के पास भारी भूस्खलन से बाधित है। चंबा जिले के 32 सड़क मार्गों पर भूस्खलन से वाहनों की रफ्तार थम गई है। सलूणी क्षेत्र में पुल और घराट बह गए हैं। प्रशासन ने कई मकान खाली करवाए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube