चंबा|
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहाँ मां-बेटी की ढांक में गिरने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी मुताबिक भडेला पंचायत में पहाड़ी पर घास काटते समय मां-बेटी पर रंगड़ों ने हमला कर दिया। रंगड़ों से बचने को मां बेटी भागने लगीं। इस दौरान पैर फिसलने से ढांक में गिर गईं। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 30 हजार दिए हैं। मां-बेटी की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।