चंबा|
चंबा के साथ लगते पुराने बालू पुल से एक व्यक्ति ने रावी नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले व्यक्ति ने चप्पल उतार कर पुल पर रख दी, साथ ही कुछ पैसे भी वहां पर रखे हुए पाए गए हैं। व्यक्ति को नदी में छलांग लगाता देख वहां पर काफी लोग इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वा नदी में शख्स को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण उक्त शख्स पलभर में लहरों में समा गया। उक्त शख्स का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जबकि पुलिस की ओर से तलाशी अभियान जारी है।
चंबा में पुल से इससे पहले भी आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं। लोह से बने पुल के गार्डर के बीच में जो खाली जगह है वहां से उक्त शख्स नदी में कूद गया। स्थानीय लोग भी पुलिस जवानों के साथ पानी में व्यक्ति को ढूंढने में जुटे हैं। लेकिन बहाव तेज होने के कारण उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।